बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच तकरार बढ़ती रही है। बीजेपी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा पर दो सक्रिय वोटर आईडी (EPIC) रखने का गंभीर आरोप लगाया। पवन खेड़ा ने इसका जवाब दिया और कहा कि बीजेपी ऐसे सवाल पूछकर अब खुद भी चुनाव आयोग को कटघरे में खड़ा कर रही है। यह आरोप ऐसे समय सामने आया है, जब बिहार में वोट चोरी एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है। नेता विपक्ष राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा एक दिन पहले ही खत्म हुई है।
वोट चोरीः 2 वोटर कार्ड पर पवन खेड़ा ने बीजेपी के अमित मालवीय को दिया करारा जवाब
- राजनीति
- |
- |
- 2 Sep, 2025
Voter Chori: Pawan Khera vs Amit Malviya: बीजेपी ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा पर दो वोटर आईडी रखने का आरोप लगाया। कांग्रेस के पवन खेड़ा ने जवाब दिया है कि कैसे इसके लिए चुनाव आयोग जिम्मेदार है। ‘वोट चोरी’ विवाद इससे और बढ़ गया है।

अमित मालवीय और पवन खेड़ा (बाएं)