बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच तकरार बढ़ती रही है। बीजेपी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा पर दो सक्रिय वोटर आईडी (EPIC) रखने का गंभीर आरोप लगाया। पवन खेड़ा ने इसका जवाब दिया और कहा कि बीजेपी ऐसे सवाल पूछकर अब खुद भी चुनाव आयोग को कटघरे में खड़ा कर रही है। यह आरोप ऐसे समय सामने आया है, जब बिहार में वोट चोरी एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है। नेता विपक्ष राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा एक दिन पहले ही खत्म हुई है।