एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को वोट चोरी के मुद्दे पर समर्थन दिया। शरद पवार ने चुनाव आयोग से विपक्षी नेता राहुल गांधी द्वारा उठाए गए "वोट चोरी" के आरोपों की विस्तृत जांच की मांग की। ताकि चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता और चुनाव आयोग की छवि पर उठे शक को दूर किया जा सके। पवार ने यह भी सवाल उठाया कि चुनाव आयोग ने गांधी से शपथ पत्र दाखिल करने और शपथ के तहत जानकारी देने की मांग क्यों की।
वोट चोरीः शरद पवार ने कहा- दो लोगों ने 160 सीटों पर विपक्ष के जीत की "गारंटी" दी थी!
- राजनीति
- |
- |
- 9 Aug, 2025
Vote Chori Sharad Pawar Rahul Gandhi: महाराष्ट्र के दिग्गज नेता और एनसीपी (सपा) प्रमुख शरद पवार ने चुनाव में "वोट चोरी" के राहुल गांधी के दावों का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें भी दो लोगों ने विपक्ष को 160 सीटें जीतने की गारंटी दी थी।

वोट चोरी पर राहुल गांधी के आरोपों का शरद पवार ने समर्थन किया