मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग के दफ्तर पर हुए हमले के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पंजाब पुलिस ने कहा है कि इस हमले ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल यानी बीकेआई और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस यानी आईएसआई के नापाक गठजोड़ को उजागर किया है। पुलिस ने कहा है कि इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।