मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग के दफ्तर पर हुए हमले के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पंजाब पुलिस ने कहा है कि इस हमले ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल यानी बीकेआई और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस यानी आईएसआई के नापाक गठजोड़ को उजागर किया है। पुलिस ने कहा है कि इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मोहाली धमाका: बब्बर खालसा-आईएसआई की साजिश, छह गिरफ्तार
- पंजाब
- |
- 14 May, 2022
मोहाली धमाके से आईएसआई के नापाक मंसूबे एक बार फिर उजागर हो गए हैं और वह खालिस्तानी आतंकवादियों के साथ मिलकर पंजाब के नौजवानों को भड़काने के काम में जुटी हुई है।

पंजाब पुलिस के डीजीपी वीके भावरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कनाडा में बैठा गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा इस हमले का मास्टरमाइंड है। डीजीपी ने कहा कि इस मामले में तीन और लोगों की तलाश की जा रही है जिनमें से दो बाहरी हैं। एक शख्स का नाम चरहट सिंह है और वह पंजाब के तरनतारन जिले का ही रहने वाला है।
लखबीर सिंह लांडा तरनतारन जिले का रहने वाला है और 2017 से कनाडा में रह रहा है। डीजीपी ने कहा कि लखबीर सिंह पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा का बेहद करीबी है। हरविंदर सिंह रिंदा को बीकेआई के प्रमुख वधावा सिंह और आईएसआई का खास माना जाता है।