loader

पंजाब: बयान पर घिर गए सिद्धू के सलाहकार मुस्तफा, केस दर्ज

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के मुख्य सलाहकार मोहम्मद मुस्तफा अपने एक बयान को लेकर बुरी तरह घिर गए हैं। मोहम्मद मुस्तफा पंजाब के डीजीपी रहे हैं और उन्होंने यह बयान पंजाब के मलेरकोटला में एक चुनावी सभा में 21 जनवरी को दिया। हालांकि मुस्तफा ने कहा है कि उन्होंने ऐसा नहीं कहा था। 

मुस्तफा के खिलाफ मलेरकोटला में एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि मुस्तफा ने चुनाव में फायदा लेने के मकसद से दो समुदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा दिया। 

मोहम्मद मुस्तफा पंजाब सरकार में मंत्री रजिया सुल्ताना के पति हैं। रजिया सुल्ताना मलेरकोटला सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं। 

ताज़ा ख़बरें

क्या कहा मुस्तफा ने?

इस वायरल वीडियो में मुस्तफा कई लोगों के बीच एक चुनावी सभा में खड़े हैं। इस दौरान वह कहते हैं, “मैं कानून के हिसाब से चलने वाला इंसान हूं, आज इन्होंने जो हरकत की है, मेरा जलसा यहां होना था, इन्होंने शोर मचाने की कोशिश की है, अगर दोबारा इन्होंने ऐसा किया तो मैं अल्लाह की कसम खाकर कहता हूं कि इनका कोई जलसा नहीं होने दूंगा।” इस दौरान वहां खड़े मुस्तफा के समर्थक जोर-जोर से तालियां बजाते हैं। 

मुस्तफा आगे कहते हैं कि अगर दोबारा से इन्होंने ऐसी हरकत की तो खुदा की कसम इनके घर में घुस कर मारूंगा। मुस्तफा इसके बाद कहते हैं कि वह वोटों के लिए नहीं लड़ रहे हैं, वह कौम के लिए लड़ रहे हैं। आगे वह कहते हैं कि मेरे जलसे के बराबर में आगे से फितनों को इजाजत दी गई तो मैं ऐसे हालात पैदा कर दूंगा कि संभालने मुश्किल हो जाएंगे।

FIR against navjot Sidhu advisor Mohammad Mustafa - Satya Hindi

बीजेपी ने इस मामले में आरोप लगाया है कि मोहम्मद मुस्तफा ने यह बयान हिंदुओं के खिलाफ दिया है। आम आदमी पार्टी के पंजाब सह प्रभारी राघव चड्ढा ने कहा है कि कांग्रेस चुनाव से पहले राज्य के माहौल को खराब करने की कोशिश कर रही है।

कांग्रेस सांसद ने किया विरोध

इस मामले में कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने भी ट्वीट किया है। बिट्टू ने कहा है कि वह मुस्तफा के इन शब्दों को सुनकर हैरान हैं। बिट्टू ने कहा कि पंजाब धार्मिक सौहार्द का शानदार उदाहरण है जहां सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर रहते हैं और मुस्तफा का बयान न सिर्फ पंजाब के सांप्रदायिक सौहार्द के खिलाफ है बल्कि कांग्रेस की धर्मनिरपेक्ष विचारधारा के भी खिलाफ है।

पंजाब से और खबरें

मुस्तफा ने दी सफाई 

जबकि मुस्तफा ने ट्वीट कर कहा है कि मलेरकोटला का जो वीडियो सामने आया है उसमें हिंदू-मुसलिम जैसा कुछ नहीं है। पूर्व डीजीपी ने कहा कि उन्होंने फितनों शब्द का इस्तेमाल किया था जिसका मतलब होता है शरारती तत्व और यह उनके समाज में आमतौर पर इस्तेमाल किया जाता है। 

पहले भी हुआ था बवाल 

नवजोत सिद्धू के सलाहकारों के बयानों को लेकर पहले भी पंजाब में काफी हंगामा हो चुका है। सिद्धू के सलाहकार रहे मलविंदर सिंह माली और प्यारे लाल गर्ग के बयानों को लेकर बीते साल पार्टी के भीतर ही काफी असंतोष पैदा हुआ था।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

पंजाब से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें