गोल्डन टेंपल के बाहर का दृश्य और इनसेट में आरोपी हमलावर
कौन है हमलावरः इंडिया टुडे के मुताबिक, हमलावर चौरा पूर्व आतंकवादी है। वो 1984 में पाकिस्तान चला गया था और पंजाब में हथियारों और विस्फोटकों की बड़ी खेप की तस्करी में सहायक था। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि पाकिस्तान में चौरा ने गुरिल्ला युद्ध और "देशद्रोही" साहित्य पर एक किताब लिखी। वह बुड़ैल जेलब्रेक मामले में भी आरोपी था। वह पहले ही पंजाब में जेल की सजा काट चुका है।