एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोरोला गाड़ी ने सिद्धू मूसेवाला की थार गाड़ी को ओवरटेक किया और मनप्रीत मन्नू ने गाड़ी से निकलकर मूसेवाला पर गोली चलाई जिससे मूसेवाला की गाड़ी वहीं रुक गई। इसके बाद बोलेरो गाड़ी से भी चारों शूटर उतरे। सभी छह लोगों ने गोलियां चलाई और वारदात को अंजाम देने के बाद मनप्रीत मन्नू और जगरूप कोरोला से अलग चले गए और बोलेरो में बैठे शार्प शूटर अलग चले गए।