खालिस्तान का समर्थक अमृतपाल सिंह ने अब एक और वीडियो जारी कर कहा है कि वह जल्द ही सबके सामने आएगा। पंजाब पुलिस से भागते हुए जारी किए गए अपने दूसरे वीडियो में वारिस पंजाब दे प्रमुख ने पहले वीडियो में किए गए आह्वान को फिर से दोहराया है कि अकाल तख्त जत्थेदार सरबत खालसा (सिखों की सभा) आयोजित करे।