अलग तेवरों के लिए पहचाने जाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू गुरूवार को पार्टी हाईकमान के सामने पेश हुए। यहां सिद्धू पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत और पार्टी के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल के सामने अपनी बातों को रखेंगे।
हाईकमान का शुक्रगुजार हूं, किसी तरह का समझौता नहीं करूंगा : सिद्धू
- पंजाब
- |
- 15 Oct, 2021
पंजाब में पांच महीने के अंदर चुनाव होने हैं और उससे ठीक पहले सिद्धू के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे देने से कांग्रेस निश्चित रूप से मुश्किलों से घिर गई है।

लेकिन इससे पहले सिद्धू ने एक इंटरव्यू का वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो में सिद्धू पंजाब से जुड़े कई मसलों पर खुलकर बात करते दिखाई देते हैं।
हक़ीक़त लिखकर शेयर किए गए इस वीडियो में सिद्धू कहते हैं कि पार्टी हाईकमान के समर्थन के लिए वह उसका आभार व्यक्त करते हैं लेकिन वह किसी तरह का समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने इस दौरान एक बार फिर अपने 18 बिंदुओं वाले एजेंडे पर जोर दिया।