क्या नवजोत सिंह सिद्धू-कैप्टन अमरिंदर सिंह कलह को सुलझाने के लिए कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर की मदद लेने का फ़ैसला किया है?
क्या पंजाब अंतरकलह को सुलझाने के लिए प्रशांत किशोर का सहारा लेगी कांग्रेस?
- पंजाब
- |
- 14 Jul, 2021
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाक़ात की है।

चुनावों में अपनी रणनीति और कौशल को साबित करने वाले प्रशांत किशोर के पास ऐसा क्या फ़ॉर्मूला है, जिससे कैप्टन और उन पर लगातार बाउंसर फेंकने वाले क्रिकेटर दोनों ही खुश हो जाएंगे?
ये सवाल इसलिए उठते हैं कि मंगलवार को पंजाब कांग्रेस के प्रभारी की मौजूदगी में राहुल गांधी ने बिहार के इस चुनाव रणनीतिकार से मुलाक़ात की।