वैसे तो दिल्ली के शाहीन बाग़ जैसा प्रदर्शन पूरे देश को छोड़िए पंजाब में भी कई जगहों पर चल रहा है, लेकिन राज्य में संगरूर के मलेरकोटला का ‘शाहीन बाग़’ ख़ास है। ख़ास इसलिए कि दिल्ली के शाहीन बाग़ वाले प्रदर्शन की तरह है। दिल्ली से 312 किलोमीटर दूर मलेरकोटला के प्रदर्शन में काफ़ी समानताएँ हैं। दिल्ली में प्रदर्शन 50 दिनों से जारी है तो मलेरकोटला में 28 दिनों से। शाहीन बाग़ की तरह ही यहाँ भी महिलाएँ बुर्के और घूँघट में हैं। कड़कड़ाती ठंड में भी डटी रही हैं। शालीनता से प्रदर्शन। न तो हिंसा और न ही उकसावे की भाषा। मलेरकोटला में इन दिनों ज़्यादातर महिलाओं के सिरों पर बसंती दुपट्टा मिलेगा और पुरुषों के सिर पर बसंती रंग की पगड़ी। बता दें कि बसंती रंग अमर शहीद क्रांतिकारी भगत सिंह को बहुत प्रिय था और उनका प्रतीक माना जाता है।