पंजाब कांग्रेस में चल रहे सियासी युद्ध के बीच मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह गुरूवार को दिल्ली पहुंचे हैं। दूसरी ओर, अमरिंदर से नाराज़ कांग्रेस विधायकों, सांसदों और मंत्रियों ने दिल्ली में डेरा डाला हुआ है। ख़बर यह भी है कि चंडीगढ़ में बुधवार को अमरिंदर कैबिनेट की वर्चुअल बैठक में छह मंत्री शामिल नहीं हुए और उन्हें बुलावा भेजना पड़ा।
दिल्ली पहुंचे अमरिंदर, कैसे सुलझाएगा हाईकमान पंजाब कांग्रेस की ‘जंग’?
- पंजाब
- |
- 11 Jun, 2021
पंजाब कांग्रेस में चल रहे सियासी युद्ध के बीच मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह गुरूवार को दिल्ली पहुंचे हैं। दूसरी ओर, अमरिंदर से नाराज़ कांग्रेस विधायकों, सांसदों और मंत्रियों ने दिल्ली में डेरा डाला हुआ है।

बातचीत कर रही कमेटी
पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू व कुछ अन्य नेताओं के कैप्टन के ख़िलाफ़ मोर्चा खोलने के बाद हाईकमान को बीच में आना पड़ा था और उसने तीन सदस्यों की एक कमेटी का गठन किया था। इस कमेटी में वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश रावत और दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल शामिल हैं।