पंजाब कांग्रेस में बीते 2 महीने से चल रहा घमासान शिख़र पर पहुंच गया है। राज्य कांग्रेस में बिगड़ते हालात को देखकर हाईकमान सक्रिय हो गया है और उसने तीन सदस्यों की एक कमेटी को सभी की बात सुनकर रिपोर्ट देने के लिए कहा है। लेकिन विधानसभा चुनाव से 8 महीने पहले शुरू हुए इस घमासान से पार्टी को चुनाव में सियासी नुक़सान होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।