loader

पूरे पंजाब में 31 मार्च तक का ‘लॉकडाऊन’ शुरू

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पंजाब सरकार ने 31 मार्च तक के लिए पूरे राज्य में लॉकडाऊन का एलान कर दिया है। इसे तुरन्त प्रभाव के साथ लागू भी कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने रविवार को इससे जुड़ा शासनादेश लागू करते हुए कहा कि यह आदेश जारी होने के साथ ही प्रभावी माना जाए। मुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी लोग अपने-अपने घरों में ही रहें और हर परिवार से सिर्फ़ एक आदमी बाहर जाए और वह भी बहुत ज़रूरी होने पर।  

पंजाब से और खबरें

सब कुछ बंद

इस लॉकडाऊन का मतलब यह है कि 31 मार्च तक पूरे पंजाब में बंद की स्थिति रहेगी। सरकारी और निजी दफ़्तर, स्कूल-कॉलेज, दुकानें, बाज़ार, परिवहन के तमाम साधन, सबकुछ पूरी तरह बंद रहेंगे। लोगों से कहा गया है कि वे अपने घरों में रहें, बाहर न निकलें। 

जालंधर, पटियाला और बठिंडा के उपायुक्तों ने शनिवार को ही आदेश जारी कर कहा था कि जनता कर्फ्यू रविवार से आगे बढ़ाया जाएगा। इसके बाद रविवार को मुख्यमंत्री ने पूरे राज्य में ही लॉकडाऊन का आदेश दे दिया। 

'जनता कर्फ्यू' का ज़बरदस्त असर पंजाब में भी दिख रहा है। सड़कें सुनसान हैं। चारो ओर सन्नाटा पसरा हुआ है। दफ़्तर, दुकान, बाज़ार, परिवहन, सब कुछ बंद है।
अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में भी सुबह 10 बजे तक नाम मात्र के श्रद्धालु आए। इसके पहले दरबार साहिब में रविवार को आने वाले श्रद्धालुओं की तादाद दो लाख के आसपास रहती थी। हालांकि दरबार साहिब में सबद-कीर्तन पहले की तरह चल रहा है,  लेकिन श्रद्धालु नदारद हैं।
Punjab lockdown till 31 march begins - Satya Hindi
पंजाब के तमाम राजनीतिक दलों ने राजनीतिक भेदभाव से ऊपर उठकर 'जनता कर्फ्यू' का समर्थन किया है। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जिस तरह से दुनिया भर के प्रभावित देश लॉकडाउन कर रहे हैं यानी पूरे देश को बंद कर रहे हैं वैसा ही लॉकडाउन रविवार को भारत में है। यह लॉकडाउन 'जनता कर्फ्यू' के रूप में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में 'जनता कर्फ्यू' की बात कही 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
अमरीक
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

पंजाब से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें