loader

गहलोत के क़रीबी कांग्रेस की हार के लिए उनको ही ज़िम्मेदार क्यों ठहरा रहे हैं?

राजस्थान के निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने उनपर तीखा हमला बोला। उन्होंने गहलोत को विधानसभा चुनावों में हार के लिए ज़िम्मेदार ठहराया और कहा कि उनका अनुभव, जादू और योजनाएँ कांग्रेस को सत्ता में वापस नहीं ला सकीं। उन्होंने गहलोत पर आलाकमान के साथ फरेब करने, ऊपर सही फीडबैक न पहुँचने देने, किसी को विकल्प तक न बनने देने जैसे आरोप भी लगाए। उन्होंने यहाँ तक कह दिया कि गहलोत बदलाव नहीं चाहते थे। लोकेश शर्मा को विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिल पाया था।

उन्होंने कहा, 'आज के ये नतीजे तय थे। मैं स्वयं मुख्यमंत्री को यह पहले बता चुका था, कई बार आगाह कर चुका था लेकिन उन्हें कोई ऐसी सलाह या व्यक्ति अपने साथ नहीं चाहिए था जो सच बताए।'

ताज़ा ख़बरें

लोकेश शर्मा ने कहा, 'लोकतंत्र में जनता ही माई-बाप है और जनादेश शिरोधार्य है, विनम्रता से स्वीकार है। मैं नतीजों से आहत जरूर हूँ, लेकिन अचंभित नहीं। कांग्रेस राजस्थान में निःसंदेह रिवाज बदल सकती थी। लेकिन, अशोक गहलोत कभी कोई बदलाव नहीं चाहते थे। यह कांग्रेस की नहीं बल्कि अशोक गहलोत की शिकस्त है।'

शर्मा ने गहलोत पर आलाकमान को धोखा देने, सही फीडबैक को शीर्ष तक नहीं पहुंचने देने, किसी को विकल्प नहीं बनने देने, अपरिपक्व और स्वार्थी लोगों से घिरे रहकर लगातार गलत निर्णय लेने और सभी फीडबैक को नज़रअंदाज़ करने का आरोप लगाया।'

लोकेश शर्मा 1998 में नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया यानी एनएसयूआई से शुरुआत करके लगभग 25 वर्षों तक कांग्रेस में रहे। 2012 से गहलोत के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने सबसे पहली बार डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी उपस्थिति का प्रबंधन संभाला था। तब गहलोत अपने पहले कार्यकाल में सीएम थे।
राजस्थान से और ख़बरें

शर्मा ने कहा, 'मैं छः महीने लगातार घूम-घूम कर राजस्थान के कस्बों-गांव-ढाणी में गया, लोगों से मिला, हजारों युवाओं के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किये, लगभग 127 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करते हुए ग्राउंड रिपोर्ट सीएम को लाकर दी, ज़मीनी हक़ीकत को बिना लाग-लपेट सामने रखा ताकि समय पर सुधारात्मक कदम उठाते हुए फैसले किये जा सकें जिससे पार्टी की वापसी सुनिश्चित हो... मैंने खुद ने भी चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी, पहले बीकानेर से फिर सीएम के कहने पर भीलवाड़ा से, जिस सीट को हम 20 साल से हार रहे थे, लेकिन ये नया प्रयोग नहीं कर पाए, और बीडी कल्ला जी के लिए मैंने 6 महीने पहले बता दिया था कि वे 20 हजार से ज्यादा मत से चुनाव हारेंगे और वही हुआ। अशोक गहलोत जी के पार्ट पर इस तरह फैसले लिए गए कि विकल्प तैयार ही नहीं हो पाए।'

सम्बंधित खबरें

चुनावों से पहले लोकेश शर्मा खुद को पार्टी के उम्मीदवार के रूप में आगे बढ़ाने के लिए राज्य भर में अपना समर्थन आधार जुटा रहे थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया। उन्होंने 2020 के राजनीतिक संकट के दौरान गहलोत की ओर से कुछ ऑडियो लीक साझा करके नाराजगी मोल ली थी, जिसमें कुछ भाजपा और कांग्रेस नेताओं को कथित तौर पर गहलोत सरकार को गिराने की योजना बनाते हुए सुना गया था।

मार्च 2021 में, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिल्ली में शर्मा और अन्य के खिलाफ आपराधिक साजिश और गैरकानूनी तरीके से टेलीग्राफिक सिग्नल को बाधित करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी और शर्मा अब तक पूछताछ के लिए कम से कम पांच बार दिल्ली पुलिस के सामने पेश हो चुके हैं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजस्थान से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें