ऐसे समय जब पूरे देश में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है, राजस्थान के भीलवाड़ा से बीते चार दिनों में किसी के संक्रमित होने का मामला सामने नहीं आया है। भीलवाड़ा का मामला इसलिये अहम है क्योंकि देश में कोरोना के जो चंद बड़े ठिकाने यानी हाटस्पाट बताये गये थे, भीलवाड़ा उनमें से एक था।
भीलवाड़ा था कोरोना हॉटस्पॉट, बीते 4 दिनों में एक मामला नहीं
- राजस्थान
- |
- 4 Apr, 2020
कोरोना हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित भीलवाड़ा में चार दिन में एक भी नहीं नया मामला सामने नहीं आया है।
