कांग्रेस महसचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार 25 अक्टूबर को राजस्थान के झुंझुनू में एक चुनावी रैली को संबोधित किया है। यहां उन्होंने और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दो बड़े चुनावी वादे किये हैं। उन्होंने वादा किया है कि अब अगर राजस्थान में उनकी सरकार आती है तो राज्य के हर परिवार की महिला मुखिया को हर वर्ष 10 हजार रुपये दिये जायेंगे। यह रुपये दो या तीन किस्त में दिया जायेगा।