loader

क्यों है कोटा के अस्पताल में 38 में से 32 ऑक्सीमीटर ख़राब?

राजस्थान में कोटा के सरकारी जे.के. लोन हॉस्पिटल में इस महीने में कम से कम 104 लोगों की मौत हो गई है, लेकिन इसके लिए ज़िम्मेदारी किसकी है, यह तक तय नहीं हो पायी है। हॉस्पिटल में कई लापरवाहियाँ सामने आई हैं। कई ऐसी रिपोर्टें आ रही हैं जिसमें साफ़-साफ़ पता चलता है कि इन मौतों के लिए ये बड़े कारण हैं।

बाल अधिकारों की सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय आयोग यानी एनसीपीसीआर की टीम ने हाल ही में हॉस्पिटल का दौरा किया था। टीम ने पाया था कि खिड़कियाँ और दरवाज़े टूटे हुए थे। और ऐसे में हाड़ कँपा देने वाली ठंड में भी बीमार बच्चे भर्ती थे। परिसर में इधर-उधर सूअर घूम रहे थे। 

सम्बंधित खबरें

एक अन्य जाँच में सामने आया कि जान बचाने में काफ़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मेडिकल उपकरण ही ख़राब पड़े थे। एक रिपोर्ट के अनुसार, जाँच रिपोर्ट में कहा गया है कि पैडियट्रिक डिपार्टमेंट में मेडिकल स्टाफ़ की काफ़ी कमी थी। बेड की संख्या भी काफ़ी कम थी। 

मेडिकल उपकरण की स्थिति

  1. 19 में से 13 वेंटिलेटर ख़राब 
  2. 111 में से 81 इनफ़्यूज़न पंप ख़राब 
  3. 71 में से 44 वार्मर ख़राब
  4. 38 में से 32 ऑक्सीमीटर ख़राब
  5. 28 में से 22 नेबुलाइज़र ख़राब

यह स्थिति साफ़ तौर पर दिखाती है कि ज़िम्मेदार लोगों ने बेहद लापरवाही बरती है। और यह सिर्फ़ दिसंबर महीने में नहीं थी। नवंबर महीने में भी 101 बच्चों की मौत हो गई थी। 2019 में कुल क़रीब 950 बच्चों की मौत हो गई है। ताज्जुब की बात तो यह है कि जब तक यह राष्ट्रीय स्तर पर ख़बर नहीं बनी तब तक इस मामले में सतर्कता बरतने में तेज़ी भी नहीं लाई गई।

बता दें कि अब तक इस मामले में किसी भी स्तर पर अधिकारियों की ओर से सफ़ाई नहीं आई है कि इन लापरवाहियों के लिए किसकी ज़िम्मेदारी बनती है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अब सफ़ाई भी दे रहे हैं तो यह कि पहले किसी साल 1500, कभी 1400 और कभी 1300 मौतें होती थीं, लेकिन इस बार क़रीब 900 मौतें हुई हैं। लेकिन सवाल है कि ये 900 मौतें भी क्यों हुईं?

ताज़ा ख़बरें

गहलोत ने तो यह भी सफ़ाई दी है और कहा है कि 'राजस्थान में सर्वप्रथम बच्चों के आईसीयू की स्थापना हमारी सरकार ने 2003 में की थी। कोटा में भी बच्चों के आईसीयू की स्थापना हमने 2011 में की थी।' अब उनके यह कहने से बच्चों की ज़िंदगी कैसे बचेगी?

हालाँकि राजनीतिक तौर पर बयानबाज़ी भी शुरू हो गई है। बीजेपी ने जब इसको लेकर हमला बोला तो गहलोत ने कहा कि इसको राजनीति का मुद्दा न बनाया जाए। बिल्कुल ठीक। राजनीति का मुद्दा तो नहीं बनाया जाना चाहिए लेकिन मौतें तो रुकनी चाहिए और अस्पताल की व्यवस्था तो दुरुस्त होनी चाहिए। सिर्फ़ बयानबाज़ी से यह कैसे होगा जब तक ज़िम्मेदारी तय नहीं होगी?

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजस्थान से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें