राजस्थान के कोटा में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यानी एनईईटी (नीट) की तैयारी कर रही एक छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। इस साल राजस्थान के कोचिंग हब कोटा में पच्चीस छात्रों की आत्महत्या से मौत हो गई है। पिछले महीने टेस्ट देने के कुछ घंटों बाद ही दो नीट अभ्यर्थियों ने आत्महत्या कर ली थी इसके बाद कोचिंग संस्थानों को टेस्ट रोकने के लिए आदेश निकाला गया।
कोटा में नीट की तैयारी करने वाली छात्रा ने दी जान, इस साल 25 केस
- राजस्थान
- |
- 13 Sep, 2023
राजस्थान के कोटा में नीट की तैयारी करने वाले छात्र आख़िर के के बाद एक क्यों आत्महत्या करने जैसे कदम उठा रहे हैं?

दरअसल, राजस्थान के कोटा में लगातार बढ़ते आत्महत्या के मामलों ने पढ़ाई के तौर-तरीक़ों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इंजीनियरिंग के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) और मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा यानी एनईईटी जैसी प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सालाना दो लाख से अधिक छात्र कोटा जाते हैं।