राजस्थान के बाग़ी कांग्रेस नेता सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खेमों के बीच सियासी अदावत बरकरार है। पायलट खेमे की ओर से शुक्रवार को आरोप लगाया गया है कि अशोक गहलोत अपने ही समर्थक विधायकों के फ़ोन टैप करवा रहे हैं। लेकिन राजस्थान पुलिस ने इस आरोप से इनकार किया है।
पायलट गुट का बड़ा आरोप- अपने ही विधायकों के फ़ोन टैप करवा रहे गहलोत
- राजस्थान
- |
- 8 Aug, 2020
राजस्थान के बाग़ी कांग्रेस नेता सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खेमों के बीच सियासी अदावत बरकरार है।

दूसरी ओर, गहलोत लगातार बीजेपी पर कांग्रेस विधायकों की ख़रीद-फरोख़्त करने का आरोप लगा रहे हैं और इसी आशंका के चलते कुछ दिन पहले उन्होंने अपने विधायकों को जयपुर से जैसलमेर शिफ्ट कर दिया था।
‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के मुताबिक़, पायलट गुट के एक सहयोगी ने शुक्रवार को बयान जारी कर इस बात का दावा किया कि गहलोत सरकार द्वारा जैसलमेर में रखे गए विधायकों में से छह के फ़ोन असंवैधानिक ढंग से टैप किए जा रहे हैं।