राजस्थान के राजनीतिक संकट पर जैसी रणनीति कांग्रेस नेतृत्व अपना रहा है उसी तरह की रणनीति इसके बाग़ी नेता सचिन पायलट ने भी अख्तियार कर रखी है। सख़्ती भी और बातचीत भी। ऐसा ही चौंकाने वाला दाँव सचिन पायलट ने भी खेला है। बीजेपी के पक्षधर वकीलों से अपने केस की पैरवी कराने के बीच ही उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम से बात की है। कांग्रेस नेतृत्व भी इस मामले में सचिन पायलट और उनके समर्थक 18 विधायकों पर कार्रवाई कर रहा है और उनके लिए दरवाज़े भी खोले रखने की बात कह रहा है।
राजस्थान: पायलट का चौंकाने वाला दाँव, पी चिदंबरम से बात की
- राजस्थान
- |
- 17 Jul, 2020
राजस्थान के राजनीतिक संकट पर जैसी रणनीति कांग्रेस नेतृत्व अपना रहा है उसी तरह की रणनीति इसके बाग़ी नेता सचिन पायलट ने भी अख्तियार कर रखी है। सख़्ती भी और बातचीत भी। ऐसा ही चौंकाने वाला दाँव सचिन पायलट ने भी खेला है।

इस पूरे मामले में दोनों तरफ़ से सिर्फ़ बयान ही आ रहे हैं, लेकिन दोनों पक्षों के बीच अंदरुनी तौर पर क्या हो रहा है, इसकी जानकारी बाहर नहीं के बराबर है। 'द इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के अनुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम से बात करने का सचिन का यह चौंकाने वाला दाँव गुरुवार को आया। चिदंबरम ने इसकी पुष्टि की और कहा, 'मैंने सिर्फ़ यह दोहराया कि नेतृत्व ने सार्वजनिक रूप से उन्हें मिलने के लिए आमंत्रित किया था, और सभी मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है। मैंने उन्हें इस अवसर को भुनाने की सलाह दी।'