राजस्थान के कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल ने आज केंद्रीय पर्यवेक्षक अजय माकन पर जोरदार पलटवार किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि वह सचिन पायलट को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाए जाने का खुलकर विरोध किया और कहा कि 'गद्दारी करने वालों' के अलावा जिसे भी सोनिया गांधी सीएम बनाएँगी वह स्वीकार होगा। धारीवाल ने कहा, 'यह 100% सीएम को हटाने की साजिश थी और प्रभारी महासचिव इसका हिस्सा थे। मैं किसी और की बात नहीं कर रहा हूँ, खड़गे पर कोई आरोप नहीं बल्कि प्रभारी महासचिव पर है।'
धारीवाल का माकन पर निशाना- 'गहलोत को हटाने की साज़िश'
- राजस्थान
- |
- 26 Sep, 2022
अशोक गहलोत के वफादार शांति धारीवाल आख़िर कांग्रेस के ही केंद्रीय पर्यवेक्षक अजय माकन पर निशाना क्यों साध रहे हैं? जानिए उन्होंने क्या कहा।

अशोक गहलोत के वफादार माने जाने वाले शांति धारीवाल ने कहा, 'वह पायलट के लिए प्रचार कर रहे हैं और उन्हें मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। लोग गुस्से में थे और उन्होंने मुझे फोन किया।'