राजस्थान में चल रहे सियासी रण में लगता है कि कांग्रेसी रणबांकुरे भी हार मानने के लिए तैयार नहीं हैं। गुरूवार सुबह विधानसभा के स्पीकर सीपी जोशी ने एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर पीछे न हटने के मंसूबे ज़ाहिर कर दिए। इससे पहले उन्होंने अपनी याचिका पर सुनवाई होने के बाद भी इसे वापस ले लिया था। जोशी के फिर से सुप्रीम कोर्ट पहुंचने से सूबे की सियासत गर्मा गई है।