राजस्थान में चल रहे सियासी रण में लगता है कि कांग्रेसी रणबांकुरे भी हार मानने के लिए तैयार नहीं हैं। गुरूवार सुबह विधानसभा के स्पीकर सीपी जोशी ने एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर पीछे न हटने के मंसूबे ज़ाहिर कर दिए। इससे पहले उन्होंने अपनी याचिका पर सुनवाई होने के बाद भी इसे वापस ले लिया था। जोशी के फिर से सुप्रीम कोर्ट पहुंचने से सूबे की सियासत गर्मा गई है।
राजस्थान: स्पीकर जोशी फिर पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, हलचल तेज
- राजस्थान
- |
- 29 Mar, 2025
राजस्थान में चल रहे सियासी रण में लगता है कि कांग्रेसी रणबांकुरे भी हार मानने के लिए तैयार नहीं हैं।

इस तरह, स्पीकर ने बाग़ी विधायकों को लेकर राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा 24 जुलाई तक फ़ैसला न लेने के आदेश को एक बार फिर चुनौती दी है। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस अरूण मिश्रा, जस्टिस बी.आर.गवई और जस्टिस कृष्णा मुरारी की बेंच इस मामले में सुनवाई की थी। पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि राजस्थान हाई कोर्ट में चल रही प्रक्रिया पर रोक नहीं लगाई जा सकती।