राजस्थान में 4 सीटों के लिए होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए 10 जून को मतदान होना है। यहां कांग्रेस की ओर से मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी चुनाव लड़ रहे हैं जबकि बीजेपी की ओर से घनश्याम तिवारी और बीजेपी समर्थित सुभाष चंद्रा चुनाव मैदान में हैं।
राज्यसभा चुनाव: राजस्थान में सुभाष चंद्रा बिगाड़ेंगे कांग्रेस का खेल?
- राजस्थान
- |
- 9 Jun, 2022
मीडिया कारोबारी सुभाष चंद्रा के लिए क्या कांग्रेस के कुछ विधायक क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं?

मीडिया कारोबारी सुभाष चंद्रा ने कहा है कि उन्हें कांग्रेस के कुछ विधायकों का समर्थन मिलेगा। अपने विधायकों में सेंध लगने की आशंका को देखते हुए ही कांग्रेस ने उन्हें उदयपुर में स्थित एक रिजॉर्ट में भेज दिया था।
41 वोटों की जरूरत
200 सीटों वाली राजस्थान की विधानसभा में कांग्रेस के पास 108 विधायक हैं जबकि बीजेपी के पास 71 विधायक हैं। राज्यसभा के 1 उम्मीदवार को जिताने के लिए 41 वोटों की जरूरत है।