एक वीडियो पत्रकार चुनाव कवरेज के लिए बिहार के लखीसराय के किसी गांव में पहुंचा। उसने एक बुजुर्ग से पूछा-' विकास पहुंचा है आपके गांव में?' वह बोले- 'विकास? हम नहीं थे यहां सर। बीमार थे। डाक्टर के यहां गए थे।'
बिहार में 'विकास' के लिए तरसते बेक़रार टिकटार्थी!
- व्यंग्य
- |
- |
- 20 Oct, 2025

बिहार के 'विकास' पर चर्चा करते मोदी और नीतीश
बिहार में पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की घोषणाओं पर नज़र डालिए। पिछले चुनाव से इस चुनाव तक बिहार में अगर कुछ किया गया होता तो अब तक कुछ नतीजा सामने आता। 'विकास' की मायावी अवधारणा पर जाने माने वरिष्ठ पत्रकार और लेखक विष्णु नागर की व्यंग्यात्मक टिप्पणीः