विराट कोहली और रोहित शर्मा
विराट कोहली ने भी अपना टी20 करियर एक राष्ट्रीय नायक के रूप में खत्म किया। बारबाडोस की जीत पिछले टी20 विश्व कपों में उन सभी प्रयासों का एक आदर्श पुरस्कार है। रोहित शर्मा ने कहा भी कि विराट ने अपना सर्वश्रेष्ठ आज के लिए ही सुरक्षित रखा था।
उनके कुछ आलोचकों और क्रिकेट टिप्पणीकारों ने आखिरकार शनिवार को यह स्वीकार किया कि भारत अपने इन दो वरिष्ठ खिलाड़ियों के अनुभव के बिना यूएसए और वेस्ट इंडीज की कठिन परिस्थितियों में टी20 ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हो सकता था। इसका श्रेय तो इन्हें ही देना पड़ेगा।