किसी एक टी20 सीरीज़ में श्रेयस अय्यर से ज़्यादा रन भारतीय इतिहास में किसी भी बल्लेबाज़ ने नहीं बनाये हैं। मुंबई के अय्यर ने हाल ही में श्रीलंका के ख़िलाफ़ तीन मैचों की सीरीज़ के हर मैच में ना सिर्फ नाज़ुक लम्हों पर अर्धशतक बनाया बल्कि वो हर बार नॉट आउट होकर मैदान से लौटे। मैन ऑफ द सीरीज़ का ख़िताब मिला। 204 रन और वो भी 174 के स्ट्राइक रेट से। ये करिश्मा तो विराट कोहली भी नहीं कर पाये। ऐसे में तो क्या मान लिया जाए कि इस साल अक्टबूर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत को जैसे नंबर 3 की तलाश थी वो पूरी हो गयी है?
कौन है वो खिलाड़ी जो कोहली की जगह ले सकता है?
- खेल
- |
- |
- 5 Mar, 2022

अय्यर की चुनौती सिर्फ कोहली जैसे विराट खिलाड़ी से नहीं बल्कि पंत, राहुल और सूर्यकुमार यादव जैसे समकालीन खिलाड़ियों से भी है जो श्रीलंका के ख़िलाफ़ सीरीज़ में नहीं खेल रहे थे। ये वो खिलाड़ी हैं जिनका वर्ल्ड कप के लिए प्लेइंग इलेवन में होना फिलहाल तय दिखता है।
मैं जानता हूं कि आप सभी लोग इस बात से चौंक गये हैं कि मैं टीम इंडिया में नंबर 3 के लिए अय्यर की बात कर रहा हूं क्योंकि आप ही नहीं पूरी दुनिया में किसी से भी सवाल किया जाए कि किसी भी फॉर्मेट में भारत के लिए नंबर 3 के तौर पर सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ कौन हैं तो निःसंदेह जवाब कोहली ही होगा।