विनेश फोगट ने मंगलवार को कमाल कर दिया। फोगट पेरिस ओलंपिक में पहले बड़ा उलटफेर करते हुए जापान की मौजूदा चैंपियन यूई सुसाकी को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुँचीं। फिर यूक्रेन की खिलाड़ी को हराकर सेमी फाइनल में पहुँच गईं। अब वह पदक से एक जीत दूर हैं। विनेश फोगाट ने यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को अंतिम-आठ राउंड में 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। विनेश ने पूरे मुकाबले में अपना दबदबा बनाए रखा।
विनेश फोगट ने टोक्यो गोल्ड मेडलिस्ट को हराया, अब सेमी फाइनल में
- खेल
- |
- 6 Aug, 2024
जानिए, भारतीय पहलवान विनेश फोगट ने चार बार की विश्व चैंपियन और मौजूदा स्वर्ण पदक विजेता यूई सुसाकी को हराकर क्वार्टर फाइनल में और फिर यूक्रेन की खिलाड़ी को हराकर सेमीफाइनल में पहुँचीं।

इससे पहले फोगट ने जापान की खिलाड़ी को हराया था। सुसाकी चार बार की विश्व चैंपियन हैं और मौजूदा स्वर्ण पदक विजेता हैं। यह सुसाकी की अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में पहली बड़ी हार है। यह विनेश फोगट की उपलब्धि को और भी उल्लेखनीय बनाती है। मंगलवार से पहले यूई ने अपने पूरे करियर में केवल तीन मैच हारे थे और विनेश ने उन्हें चौथा मैच हराया। भारतीय पहलवान ने राउंड ऑफ 16 में शीर्ष वरीयता प्राप्त यूई को 3-2 से हराकर महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। विनेश फोगट ने उन यूई सुसाकी को हराया, जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के दौरान एक भी अंक नहीं गंवाया था।