विपक्ष के विरोध के बीच नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 मंगलवार को लोकसभा में पास हो गया है। विधेयक के विरोध में कांग्रेस के सदस्यों ने वॉकआउट किया। टीएमसी, सीपीआई (एम), सपा और शिवसेना ने भी विधेयक का विरोध किया। टीएमसी सांसदों ने विधेयक के विरोध में संसद परिसर में प्रदर्शन किया।
विपक्ष के विरोध के बीच नागरिकता संशोधन विधेयक पास
- देश
- |
- 5 Feb, 2019
नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 लोकसभा में पास हो गया है। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में विपक्ष को बताया कि यह बिल संविधान के प्रावधानों के ख़िलाफ़ नहीं है।

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में विपक्ष को बताया कि यह विधेयक संविधान के प्रावधानों के ख़िलाफ़ नहीं है। उन्होंने कहा कि यह विधेयक तीन पड़ोसी देशों के उत्पीड़ित अल्पसंख्यकों के लिए राहत लेकर आएगा।
बिल को लेकर आए सवालों का जवाब देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, उन लोगों के पास रहने के लिए भारत के अलावा कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू व कई अन्य नेता भी पड़ोसी देशों में लंबे समय तक परेशान किए गए उत्पीड़ित अल्पसंख्यकों को भारत में जगह देना चाहते थे।