मणिपुर हाईकोर्ट ने अपने उस विवादास्पद आदेश से एक पैराग्राफ हटा दिया है जिसमें राज्य सरकार को मैतेई समुदाय के लिए अनुसूचित जनजाति के दर्जे पर एक सिफारिश भेजने का निर्देश दिया गया था। हाईकोर्ट ने 27 मार्च, 2023 को वह आदेश निकाला था। इसके कुछ दिनों बाद ही आदिवासी कुकी-ज़ोमी समुदाय और मैतेई के बीच तनाव हो गया था और फिर देखते ही देखते हिंसा हो गई थी। कुकी-ज़ोमी समुदाय ने अदालत के निर्देश का विरोध किया था।
मणिपुर हाईकोर्ट ने मैतेई को एसटी दर्जा वाले आदेश को वापस लिया
- राज्य
- |
- 22 Feb, 2024
मणिपुर में पिछले साल से शुरू हुई हिंसा से पहले मणिपुर हाईकोर्ट का जो विवादास्पद आदेश आया था उसको लेकर अब बड़ा फ़ैसला लिया गया है। जानिए, हाईकोर्ट ने क्या फ़ैसला लिया।

पिछले साल शुरू हुई हिंसा अभी भी पूरी तरह ख़त्म नहीं हुई है और जब तब हिंसा की ख़बरें आती रही हैं। अलग-अलग मुद्दों को लेकर दोनों समुदाय में हिंसा भड़क जाती है और लोगों की जानें तक चली जाती हैं। क़रीब हफ़्ते भर पहले ही हिंसा हो गई थी और कम से कम एक शख्स की मौत हो गई थी। हथियारबंद लोगों के साथ एक वीडियो में दिखने पर एक कुकी पुलिसकर्मी को निलंबित किये जाने के बाद बवाल हो गया था। पुलिसकर्मी के समर्थन में भीड़ ने जिला पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर प्रदर्शन किया था और कथित तौर पर पथराव किया था। सुरक्षा बलों ने जिला पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर जमा हुए सैकड़ों लोगों को हटाने के लिए बल प्रयोग किया था।