मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र करने के एक आरोपी हुइरेम हेरोदास मेइती की गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद ही उस आरोपी के घर को गुरुवार को गांव की ही कुछ महिलाओं ने आग लगा दी। पेची अवांग लीकाई गांव का रहने वाला 32 हेरोदास उन चार लोगों में मुख्य आरोपी है, जिन्हें 4 मई को मणिपुर के थौबल जिले में कुकी-ज़ोमी समुदाय की दो महिलाओं को नग्न घुमाने और यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अन्य तीन की पहचान अभी उजागर नहीं की गई है।