क्यों बीजेपी सरकार बृजभूषण को बचा रही है?
पहलवान बेटियों क्यों ये सोचने के लिये मजबूर हुई कि वो मेडल गंगा में प्रवाहित करेगी ? क्यों बीजेपी सरकार बृजभूषण को बचा रही है ? क्या है सरकार की मजबूरी ? क्या उसे बेटियों की चिंता हैं ? आशुतोष के साथ चर्चा में कविता कृष्णन, जगमती सांगवान, पुष्प���ंद्र चौधरी, उत्कर्ष सिन्हा, मनोज सिंह और राकेश सिन्हा ।