आशुतोष ऐतिहासिक दस्तावेज़ों से कहते हैं- सावरकर 'भारत रत्न' के काबिल नहीं
ऐतिहासिक दस्तावेज़ों के आधार पर आशुतोष कहते हैं कि सावरकर को 'भारत रत्न' नहीं मिलना चाहिए। तो आख़िर क्या हैं वे ऐतिहासिक दस्तावेज़? और सावरकर के बारे में कौन-सी है वह सच्चाई जो उन्हें भारत रत्न के हकदार नहीं बनाती? देखिए 'सत्य हिंदी' पर 'आशुतोष की बात' पर।