राहुल ने कहा- लड़ाई संविधान v/s मनुस्मृति की है, कोटे पर 50% की लिमिट हटा देंगे
राहुल गांधी संविधान को लेकर अपने पुराने अंदाज में लौट आये हैं। रांची में एक कार्यक्रम में राहुल ने फिर से संविधान की कॉपी दिखाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई तो आरक्षण पर 50 फीसदी की सीमा को खत्म कर देगी। उन्होंने कहा कि आज मीडिया, चुनाव आयोग, सीबीआई, ईडी आदि भाजपा के आदेश से चलते हैं।