मध्यम वर्ग का हौवा कितना वास्तविक?
बजट से पहले और बजट के बाद मध्य वर्ग का बड़ा हौवा रहता है। लेकिन दरअसल, मध्य वर्ग में किसे आना चाहिए और कौन है, इसे लेकर हम लोग वास्तविकता का सामना नहीं करना चाहते और न कुछ विचार करना चाहते हैं। वरिष्ठ पत्रकार एनके सिंह बता रहे हैं कि दरअसल मध्य वर्ग में कौन हैंः