हिजाब विरोधी प्रदर्शन के दौरान ईरान में 31 मारे गए
ईरान में महिलाओं का हिजाब विरोधी प्रदर्शन भड़क उठा है। पिछले दो दिनों के अंदर 31 प्रदर्शनकारी मारे जा चुके हैं। यह दावा ओस्लो के एक एनजीओ ने किया है। अमेरिकी मीडिया ने मरने वालों की अधिकतम तादाद 9 बताई है। बहरहाल, प्रदर्शन पूरे देश में फैल गया है।