भगोड़े ललित मोदी की वानुआटू नागरिकता क्यों रद्द हुई, भारत कब करेगा प्रत्यर्पण?
भारत में आईपीएल का सपना साकार करने वाले ललित मोदी की वानुअटू की नागरिकता भी रद्द हो गई है। वो भारतीय एजेंसियों के लिए भगोड़े हैं और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों से घिरे हैं। किसी समय प्रमुख बीजेपी नेताओं के बेहद नजदीक रहे इस भगोड़े को प्रत्यर्पित कर भारत लाने के लिए मोदी सरकार किस गति से आगे बढ़ रही है, जानियेः