देश का नाम बदनाम न करो!
वैज्ञानिक स्तर पर प्रामाणिकता सिद्ध किए बगैर रामदेव ने कोरोना की दवा को लाँच तो कर दिया है मगर ये देश के लिए बेहद हानिकारक है। इससे दुनिया भर में देश की बदनामी होती है, उसका मखौल उड़ता है। सरकार ने उसके प्रचार-प्रसार पर सरकार तो लगा दी है, मगर क्या ये कार्रवाई काफी है? पेश है वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार की रिपोर्ट