केंद्र की ज़िद भड़का न दे उत्तर-दक्षिण विवाद?
परिसीमन भारत में सबसे गरमागरम राजनीतिक बहसों में से एक बन गया है! संसद में प्रतिनिधित्व खोने के डर से दक्षिणी राज्य इसका कड़ा विरोध कर रहे हैं, जबकि मोदी सरकार अपने अगले कदम पर विचार कर रही है। तनाव बढ़ने के साथ, बड़ा सवाल बना हुआ है—क्या सरकार परिसीमन को आगे बढ़ाएगी, भले ही इससे देश की एकता को खतरा हो?