वैगनर चीफ की प्लेन क्रैश में मौतः रूस, सवाल उठे
रूसी अधिकारियों ने पुष्टि की है कि एक प्राइवेट जेट बुधवार को मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी लोग मारे गए। इसमें वैगनर ग्रुप के संस्थापक एवगेनी प्रिगोझिन भी यात्री के रूप में थे। वो भी मारे गए।