तमिलनाडु के तंजावुर ज़िले के प्रसिद्ध सिल्क उत्पादन क्षेत्र तिरुभुवनम में एक आदमी के हाथ काट लेने और उसके बाद उसकी मौत से सांप्रदायिक तनाव फैला हुआ है। बीजेपी और संघ के अन्य संगठनों के अलावा पीएमके कार्यकर्ताओं ने यहाँ जाम लगा दिया और मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये हर्ज़ाना देने की माँग की है।
तमिलनाडु में पीएफ़आई ने फिर उठाया सिर, पीएमके कार्यकर्ता की हत्या से तनाव
- तमिलनाडु
- |
- |
- 8 Feb, 2019

तमिलनाडु के तंजावुर ज़िले के औद्योगिक इलाके में एक व्यक्ति की हत्या के बाद सांप्रदायिक तनाव फैल गया है।
बीते बुधवार को यहाँ 48 वर्षीय वी रामालिंगम के दोनों हाथ काट दिए गए थे। वह उस समय अपने नाबालिग बेटे के साथ घर लौट रहे थे। हमलावर एक उग्र इस्लामी गुट पीएफआई से संबद्ध बताए गए हैं, जिसका केरल और तमिलनाडु में काफ़ी असर है ।