एआईएडीएमके की पूर्व नेता रहीं वीके शशिकला को जेल से आज सुबह 11 बजे आधिकारिक रूप से रिहा कर दिया गया है। वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। यानी जेल से रिहा होने के बाद भी वह फ़िलहाल अस्पताल में ही रहेंगी। तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के सबसे क़रीबी रहीं शशिकला को भ्रष्टाचार के मामले में जेल की सज़ा हुई थी।