एआईएडीएमके की पूर्व नेता रहीं वीके शशिकला को जेल से आज सुबह 11 बजे आधिकारिक रूप से रिहा कर दिया गया है। वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। यानी जेल से रिहा होने के बाद भी वह फ़िलहाल अस्पताल में ही रहेंगी। तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के सबसे क़रीबी रहीं शशिकला को भ्रष्टाचार के मामले में जेल की सज़ा हुई थी।
पूर्व एआईएडीएमके नेता शशिकला 4 साल बाद जेल से रिहा
- तमिलनाडु
- |
- 27 Jan, 2021
एआईएडीएमके की पूर्व नेता रही वीके शशिकला को जेल से आज सुबह 11 बजे आधिकारिक रूप से रिहा कर दिया गया है। वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। यानी जेल से रिहा होने के बाद भी वह फ़िलहाल अस्पताल में ही रहेंगी।

शशिकला को 21 जनवरी को विक्टोरिया अस्पताल में भेजा गया था और उसका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। बैंगलोर मेडिकल कॉलेज के अनुसार प्रोटोकॉल के तहत उन्हें 10वें दिन छुट्टी दे दी जाएगी यदि उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखते हैं और कम से कम 3 दिन बिना ऑक्सीजन के सहयोग के रहती हैं। इसका मतलब है कि उन्हें कम से कम 4-5 दिन अस्पताल में ही रहना होगा। उनके रिहा किए जाने से पहले अस्पताल की ओर से कहा गया है कि उनकी हालत स्थिर है, वह होश में हैं और बेहतर स्थिति है।