डीएमके प्रमुख और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के जन्मदिन पर चेन्नई में आयोजित एक रैली में भाग लेने पहुंचे नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने बुधवार को 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए संयुक्त विपक्ष के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार के रुप में स्टालिन के नाम का समर्थन किया। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए फारुख अब्दुल्ला ने कहा "क्यों? वह पीएम क्यों नहीं बन सकते? इसमें गलत क्या है?"
एमके स्टालिन के प्रधानमंत्री बनने में क्या दिक्कत: फारुख अब्दुल्ला
- तमिलनाडु
- |
- 2 Mar, 2023
एम के स्टालिन के जन्मदिन पर चेन्नई में आयोजित एक रैली में भाग लेने पहुंचे नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला कहा, "जब हम सभी एकजुट होंगे और जीतेंगे, उस समय (संयुक्त विपक्ष) तय करेंगे कि देश का नेतृत्व करने और एकजुट करने के लिए सबसे योग्य व्यक्ति कौन है।"
