बीजेपी, ख़ास तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए, दक्षिण भारत सबसे कमज़ोर कड़ी साबित हो रही है। कई कोशिशों के बावजूद बीजेपी दक्षिण के 5 में से 4 राज्यों में अपना जनाधार नहीं बढ़ा पायी है और बीजेपी की स्थिति तमिलनाडु में ज़्यादा कमज़ोर है। देश के अन्य राज्यों की तुलना में तमिलनाडु में नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता काफ़ी कम है। नरेंद्र मोदी का जितना विरोध तमिलनाडु में हुआ शायद ही उतना विरोध किसी अन्य राज्य में हुआ हो। यहाँ 'नरेंद्र मोदी गो बैक' के नारे भी लगे, जनसभाओं में काले झंडे दिखाये गये, खुलेआम विरोध प्रदर्शन भी हुए।