केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जूते लेने के लिए तेज चलते हुए तेलंगाना बीजेपी प्रमुख बंडी संजय कुमार का एक वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। संजय कुमार रविवार को सिकंदराबाद के उज्जैनी महाकाली मंदिर से बाहर आने पर जूते उठाते और अमित शाह के सामने रखते हुए दिखाई देते हैं। इस वीडियो के बाद टीआरएस ने बीजेपी पर हमला किया है और कहा है कि तेलंगाना के लोग 'गुजरात के गुलाम' को देख रहे हैं।