केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जूते लेने के लिए तेज चलते हुए तेलंगाना बीजेपी प्रमुख बंडी संजय कुमार का एक वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। संजय कुमार रविवार को सिकंदराबाद के उज्जैनी महाकाली मंदिर से बाहर आने पर जूते उठाते और अमित शाह के सामने रखते हुए दिखाई देते हैं। इस वीडियो के बाद टीआरएस ने बीजेपी पर हमला किया है और कहा है कि तेलंगाना के लोग 'गुजरात के गुलाम' को देख रहे हैं।
अमित शाह के जूते 'ढोने' पर ट्रोल हुए तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष
- तेलंगाना
- |
- 29 Mar, 2025
तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष बंडी संजय कुमार आख़िर अमित शाह के सैंडल को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल क्यों हो रहे हैं? जानिए, टीआरएस और कांग्रेस ने उनके बारे में क्या कहा।

यह मामला रविवार का है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तेलंगाना की यात्रा पर थे। उसी यात्रा के दौरान का उनका वीडियो वायरल हुआ है। वह वीडियो एक मंदिर के बाहर का है। जैसे ही अमित शाह उज्जैनी महाकाली मंदिर के दर्शन करने के बाद बाहर निकले, एक वीडियो क्लिप में बंडी संजय अपने हाथों से एक जूते उठाते और उन्हें अमित शाह के पैरों के सामने रखते हुए दिखते हैं।