बीआरएस से पार्टी-विरोधी गतिविधियों के नाम पर सस्पेंड किए जाने के अगले ही दिन बुधवार को के. कविता ने साफ़-साफ़ कह दिया कि अब न वो पार्टी में रहेंगी और न ही एमएलसी की कुर्सी पर। हैदराबाद में मीडिया से बात करते हुए कविता ने आरोप लगाया कि उनके ख़िलाफ़ कुछ बीआरएस नेताओं ने मिलकर साजिश रची है और झूठे केस लगा दिए गए हैं। कविता ने अपने भाई केटीआर पर भी तगड़ा वार किया और बोलीं, ‘जब मेरे खिलाफ बदनामी का खेल चल रहा था, तो केटीआर ने जरा भी साथ नहीं दिया।’
के कविता का बीआरएस से इस्तीफ़ा, बोलीं- मेरे ख़िलाफ़ साज़िश हुई
- तेलंगाना
- |
- 3 Sep, 2025
तेलंगाना की सियासत में भूचाल! के. कविता ने बीआरएस से इस्तीफ़ा दे दिया। उन्होंने पार्टी और नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

के कविता को एक दिन पहले ही यानी मंगलवार को भारत राष्ट्र समिति यानी बीआरएस से सस्पेंड कर दिया गया है। वजह बताई गई कि कविता के ताज़ा बयान पार्टी के खिलाफ हैं और इससे पार्टी को नुक़सान पहुँच रहा है। पार्टी नेताओं टी. रविंदर राव और सोमा भारत कुमार ने बयान जारी कर बताया कि पार्टी प्रेसिडेंट और कविता के पिता के. चंद्रशेखर राव ने तुरंत कविता को सस्पेंड करने का फ़ैसला किया है। कविता के जिन बयानों को सस्पेंशन का आधार बनाया गया उसमें कविता ने अपने चचेरे भाई और सीनियर बीआरएस लीडर टी. हरीश राव पर कालेश्वरम प्रोजेक्ट में घोटाले का इलज़ाम लगाया था। कविता का कहना था कि इसी घोटाले की वजह से कविता के पिता, चंद्रशेखर राव के खिलाफ सीबीआई की जांच शुरू हुई।