कांग्रेस को पूर्वोत्तर में एक और झटका लगा है। पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पीयूष कांति विश्वास ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। उन्होंने कहा है कि वे राजनीति से भी रिटायर हो रहे हैं। लेकिन उनके टीएमसी में जाने की अटकलें लग रही हैं। बीते सोमवार को असम से आने वालीं सुष्मिता देव ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया था।