उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद में 23 बच्चों को दिनभर बंधक बनाने वाले 38 वर्षीय शख्स को गुरुवार देर रात को मार गिराया गया और सभी बच्चों को छुड़ा लिया गया। क़रीब दस घंटे तक उन्हें बंधक बनाए रखा गया। इसमें एक छह माह का बच्चा भी था। पुलिस के अनुसार शख्स ने बर्थडे पार्टी का बहाना कर अपने आसपड़ोस के बच्चों को बुलाया था और बंधक बना लिया था और जब उससे बातचीत करने की कोशिश की गई तो उसने गोली चलानी शुरू कर दी थी।