हाथरस गैंगरेप मामले में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार चाहे जो कहे, पर केंद्र सरकार साफ तौर पर दबाव में है। इसे इससे समझा जा सकता है कि उसने महिलाओं के ख़िलाफ़ होने वाले अपराधों से जुड़ा दिशा-निर्देश एक बार फिर जारी किया है और राज्य सरकारों को सख़्त हिदायत दी है कि वे इसे हर हाल में लागू करें। यह एडवाइज़री के रूप में जारी किया गया है।