बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी के 30 नेताओं के नाम हैं लेकिन लखीमपुर खीरी कांड के अभियुक्त आशीष मिश्रा के पिता और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी को इससे बाहर रखा गया है। जबकि कई केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों और क्षेत्रीय अध्यक्ष को तक पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची में जगह दी है।