अखिलेश CBI के सामने पेश नहीं हुए, कहा- ये (भाजपा) यूपी से आए हैं, यूपी से जाएंगे
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
सपा प्रमुख अखिलेश यादव गुरुवार को कथित खनन घोटाले में सीबीआई के समन पर पेश नहीं हुए। उन्होंने कहा सीबीआई को जवाब दे दिया है। मीडिया के सामने अखिलेश ने सीबीआई समन और अन्य मुद्दों पर भाजपा पर जबरदस्त हमला बोला। कहा- ये (भाजपा) यूपी से आए हैं और यूपी से ही जाएंगे। जानिए अखिलेश और उनकी सासंद पत्नी डिंपल यादव ने क्या-क्या कहाः
